60 पाव देशी के साथ एक आया गिरफ्त में!

मस्तूरी

सूरज सिंह- ग्राम पंचायत मनवा में अवैध शराब की बिक्री जोरो पर चल रही थी जहाँ पचपेड़ी पुलिस को आये दिन शिकायत मिल रही थी तब पचपेड़ी पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अपने गुप्तचरों को इस ओर ध्यान देने कहा तभी खबर मिली कि विलाश सतनामी नाम का ब्यक्ति निवासी मनवा के द्वारा जोन्धरा के सरकारी शराब की दुकान से 60 देशी शराब का पउवा ले कर निकला है तब पचपेड़ी पुलिस ने घेरा बंदी कर उसको चिल्हाटी बस स्टैंड में 60 पउवा देशी शराब के साथ धर दबोचा जिस पर धारा – 34 (2) 59 ( क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया पुलिस ने एक मोटर सायकल हीरो होंडा सीडी डीलक्स क्र. CG10 EM 1741 को भी जप्त किया है जिसमे शराब की तस्करी की जा रही थी अब सवाल ये उठता है कि क्यों सरकारी शराब की दुकान से किसी को इतनी भारी मात्रा में शराब दिया जा रहा है ।पुलिस ने तो एक कोचिये को पकड़ लिया है पर फिर कोई दूसरा आ जायेगा क्यों कि लोगो ने इसको बिज़नेस बना लिया है जिसके वजह से ये सब हो रहा है असली खिलाड़ी तो वो लोग है जो सरकारी शराब की दुकान में बैठ कर किसी एक ब्यक्ति को इतनी भारी मात्रा में शराब उपलब्ध करा रहे है अगर सच मे सरकार या कानून के रखवाले अवैध शराब की बिक्री को रोकना चाहती है तो पहले देने वालो पे कार्यवाही होनी चाहिए तभी इस पर लगाम लगाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *