बिलासपुर
ब्यूरो- देश मे कोरोना की जांच 1 करोड़ की संख्या को पार कर गया है ।वही मरीजो के ठीक होने की दर भी अब 61 प्रतिशत से ऊपर हो गए है।आईसीएमआर द्वारा यह आंकड़े जारी किए गए है।इसमे ठीक हो चुके मरीजो की संख्या सक्रिय मरीजो की संख्या से 1 लाख 80 हजार से ज्यादा है।

भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार देश मे कोरोना के टेस्ट की संख्या 1 करोड़ पंर कर गयी है।देश मे टेस्टिंग लैब्स की संख्या भी 1115 हो गयी है।ठीक हो चुके मरीजो की संख्या 4,39 947 हो गयी है ।मरीजो के ठीक होने की दर भी 61.13 प्रतिशत है।कोरोना से मारने वालों की संख्या 20 हजार पंर कर गयी है।जबकि संक्रमितों की संख्या 7 लाख को पार कर चुका है।