स्कूली बच्चों का खाना चुराने वाले पकड़े गए!

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बेलगहना

रविराज रजक– स्कूली बच्चों वे वितरण के लिए स्कूल में रखे चावल को चोरी करने वाले चार आरोपियों को बेलगहना पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है।उनके कब्जे से चोरी के चावल को बरामद कर जब्त कर लिया है।आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोंगसरा के प्रधान पाठक ने चौकी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनके स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को वितरण करने के लिए सूखा राशन चावल, बड़ी,दाल आया हुआ था ,जिसमें से तीन बोरी चावल वजन करीब डेढ़ सौ किलोग्राम को अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 18 एवं 19 जून 2020 के दरमियान रात स्कूल के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए हैं। इस पर चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र ने अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराकर उनके निर्देशन में टीम गठित कर पतासाजी में लग गये।चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा को मुखबीर से मिली के सूचना के आधार पर चोरी करने वाले चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। उनके आधार पर स्कूल से चोरी हुए चावल को उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया। आरोपियों का अपराध धारा 457,380 ,34 आईपीसी का पाए जाने पर आरोपी कमालुद्दीन खान पिता स्वर्गीय से जमीन मोहम्मद उम्र 34 वर्ष साकिन खोंगसरा, राहुल यादव पिता बलदेव यादव उम्र 21 वर्ष साकिन खोंगसरा, उमेश कुमार प्रजापति पिता घासीराम प्रजापति उम्र 25 वर्ष साकिन खोंगसरा, पंकज सिंह पोर्ते पिता सुखदेव सिंह पोर्ते उम्र 22 वर्ष साकिन खोंगसरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र प्रधान आरक्षक 431 नीलाकर सेठ प्रधान आरक्षक 155 रमाशंकर पैकरा आर 203, 1425,1491 की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *