हाइवा घुसा पंचायत भवन में सामने का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

मस्तूरी

सूरज सिंह- बीते शुक्रवार को जोन्धरा ग्राम पंचायत भवन समय रेत से भरा हाइवा घूस गया ।इससे पंचायत भवन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।हाइवा जिस समय पंचायत भवन में घुसा उस समय वहां कोई भी नही होने से बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोन्धरा में बीते शुक्रवार को रेत से भरा हुआ हाइवा जोन्धरा से आते हुए अनियंत्रित होकर जोन्धरा के पंचायत भवन में घुस गया,जिसके कारण पंचायत भवन का सामने का हिस्सा पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया है,और बिजली का खंभा भी टूट गया है। मालूम हो कि पास के गांव से ही रेत का उत्खनन होता है जहाँ से लगातार भारी वाहन का लगातार आना जाना होता रहता है,जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।यह हाइवा भी वही से रेत लेकर आ रहा था,जिससे दुर्घटना घटी गयी।घटना के समय पंचायत भवन में किसी के नही रहने से कोई हताहत नही हुआ।लेकिन यह दुर्घटना बड़ा रूप भी ले सकती थी क्योंकि इसी पंचायत भवन में जोन्धरा पंचायत में कोरेन्टीन में रखे लोगो का खाना बनाया जाता है जहाँ सुबह से शाम तक लोगो की उपस्थिति रहती है । गनीमत से वहाँ कोई उपस्थित नही था नही तो इसका परिणाम भयंकर हो सकता था। वही इस पूरे मामले में जोन्धरा सरपंच उतरा का कहना है कि गाड़ी मालिक से अभी बात चल रही है या तो वो इसको बनवा कर देंगे या हमको इसका हर्जाना देंगे। जिससे इसकी मरम्मत कराई जा सके मालूम हो कि हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग निकला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *