मस्तूरी
सूरज सिंह-कई क्वारंटाइन सेंटरों के अव्यवस्था की शिकायतों के बीच मस्तूरी क्षेत्र के लोहर्सी सोन क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर दी जा रही सुविधाओ से संतुष्ट और खुश है।उन्हें यहां घर जैसा माहौल मिलने से क्वारंटाइन की अवधि मजे से बीत रहा है।

पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहर्षि के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 400 से अधिक लोग आ चुके है जो यही के स्थायी निवासी है। यह लोग लगभग प्रत्येक वर्ष काम की तलाश में पलायन कर दूसरे राज्य चले जाते है और बरसात के पहले अपने घर वापस लौट आते है। पर इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से लोगो को पहले ही आना पड़ा । यहां आने के बाद पंचायतों को 15 दिन क्वॉरेंटाइन किये गए है ।यहां सभी संबंधित कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे है,और सभी प्रवासियो के खाने की ब्यावस्था भी कर रहे हैं। ग्राम लोहर्षि में सभी पंचायत के प्रतिनिधि इस कार्य मे सेवा दे रहे है ,जहाँ रोज सबकी ड्युटी लगाई जाती है जिसमे पंच, सरपंच,व जनपद सदस्य भी अपनी सेवा दे रहे है। इन सबका यही कहना है कि जो लोग यहाँ रह रहे है वो सब हमारे गांव के सदस्य है और हम सब इनका ख्याल अपने परिवार के सदस्यों जैसा रख रहे है।जब तक यहां है, इनकी सेवा करते रहेंगे। इनमें
सरपंच प्रतिनिधि रंजीत कुमार भानु उपसरपंच छोटेलाल टंडन जनपद पंचायत प्रति निधि सुनील कुमार तिवारी और पंच गण संजय यादव अनिल साहू रामनाथ साहू दशरथ साहू रामगोपाल साहू रोजगार सहायक मितेश कुमार सचिव धूनी राम कुर्रे आदि शामिल है
