तख़तपुर
ब्यूरो- कोरोना के संक्रमण और लॉक डाउन के मद्देनजर प्रशासन और सामाजिक अपील पर ईद की नमाज़ घर से ही अदा की गई।तख़तपुर बोहरा समाज के सदस्यों ने अपने अपने घरों से ही ईद की नमाज पढ़ी।
रमजान के पवित्र पवित्र माह में तीस रोजे पूरे करने के पश्चात दाऊदी बोहरा समाज तखतपुर द्वारा इस वर्ष ईद का त्यौहार हर्षोल्लास से घरों में रहकर मनाया गया। कोरोना वायरस की वजह से हुए लाक डाउन के कारण शासन के नियमो का पालन करते हुए इस ईद की नमाज मस्जिदों में ना पढ़कर सभी लोगों के द्वारा व्यक्तिगत रूप से घरों में पढ़ी गई एवम सेवइयों का स्वाद लिया गया। लोगों ने फोन, सोशल मीडिया द्वारा ही एक दूसरे का हालचाल जाना और ईद की बधाई दी तथा शुभकामनाएं प्रेषित की । पूरे रमजान माह में घरो में ही पांचो वक्त की नमाज अदा की। रोज़े रखे, इफ्तारी की एवम कुरान की तिलावत की । बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर इबादत में अपनी सहभागिता दर्ज की।
धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के संदेशों को ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर आत्मसात किया । ऑनलाइन ही उनका दीदार कर शुभकामनाएं स्वीकार की । उन्होंने इस कठिन समय में समाज के सभी वर्गों की अधिक से अधिक सहायता करने की अपील की साथ ही इस बीमारी से जल्द से जल्द निजात पाने के लिए एवं विश्व में पुनः खुशहाली बहाल करने के लिए दुआ की।