वन अफसरों ने किया बड़ा घोटाला,पौधे रोपे नहीं,मनरेगा के लाखों कर गए चट

बेलगहना

रवीराज रजक- बेलगहना वन परिक्षेत्र में पौधारोपण के नाम।पर लाखों का घोटाला उजागर हुआ है।जनपद सदस्य ने घोटाले का आरोप लगाते हुए वन विभाग के अफसरों द्वारा पौधा रोपण नही करने और मनरेगा के भुगतान नही किये जाने की बात कही है।इस घोटाले की शिकायत वनमंत्री मोहमद अकबर से की गई है।

वन विभाग के बेलगहना परिक्षेत्र के अफसरों द्वारा क्षेत्र के विभन्न बीटों और कक्ष क्रमांको में लगाए जाने वाले पौधों के नाम पर लाखों का गोलमाल किया गया है।वही काम करने वाले मजदूरों का मनरेगा का भुगतान भी नही किया गया है।इसकी शिकायत कोटा जनपद के क्षेत्र क्रमांक 4 से जनपद सदस्य कन्हैया लाल गंधर्व ने वन मंत्री मोहमद अकबर से की है।अपनी शोकयत में सदस्य ने अपनी शिकायत में बताया है कि बेलगहना वन परिक्षेत्र के भेलवाटिकरी परिषद कक्ष क्रमांक 1050, चतरा प्लाट व कक्ष क्रमांक 1052 ,गाड़ाघाट बीट ,जरगा ,कसाईबहरा परसापानी, सिलपहरी, करहीकछार ,लुसदा,सोनसाय नवागांव,मोहली और बेलगहना में पौधारोपण का फर्जी काम दिखा कर वन अफसरों द्वारा लाखों का वारा न्यारा किया गया है। ।साथ ही मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। उनकी मजदूरी को अपने चहेतों के खाते में डाल कर निकाल लिया गया है इस तरह वन अफसरों द्वारा लाखों का गोलमाल किया गया है ।जनपद सदस्य कन्हैयालाल गंधर्व ने बताया है कि क्षेत्र में कुल लगभग तीन लाख पौधे लगाए जाने थे जिसमें से मात्र 71 हजार पौधे ही लगाए गए हैं। इस तरह लगभग सवा दो लाख पौधे लगाए बिना ही उसका पैसा आहरण कर लिया गया है। लगाए गए पौधों में भी पर्याप्त मिट्टी की पढ़ाई नहीं की गई है और पौधों को गड्ढे के ऊपर बस रख दिया गया है। उन्होंने बताया है कि सारा काम मनरेगा के अंतर्गत कराया जाता है। मनरेगा के अंतर्गत काम किए हुए मजदूरों को उनका भुगतान नहीं किया गया है ।और मनरेगा मजदूरों के मजदूरी को अपने चहेतों के खाते में डलवा कर आहरित कर लिया गया है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *