मस्तूरी
सूरज सिंह-
सूरज सिंह
मस्तुरी-क्वारंटाइन में रखे गए पति-पत्नी क्वारंटाइन सेंटर से भाग जाने का मामला सामने आया है।मस्तूरी क्षेत्र के केंटर ग्रामपंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूर पति-पत्नी सेंटर से भाग गए है।मजदूर पति-पत्नी जगदलपुर से 12 मई को आये थे।
प्रवासी मजदूरों का अपने गृहग्राम आना लगातार जारी है।शासन भी वापसी के लिए विशेष ट्रैन चला रही है।लेकिन क्वारंटाइन सेंटरों की अव्यवस्था के कारण मजदूरों का भागना भी जारी है।ताज़ा सूचना के मुताबिक मस्तूरी क्षेत्र के केंवतरा ग्राम पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर से मजदूर पति-पत्नी भाग गए है।इससे क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था और देखरेख करने वालो पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम केवतरा मैं कारंटाइंन किए गए व्यक्ति सत्यम सोनी पिता हीरू सोनी रेवती सोनी पति सत्यम सोनी साकीनान केवतरा कमाने खाने जगदलपुर थे जो दिनांक 12 मई को कमा खा कर वापस ग्राम केवतरा आए हैं ,जिन्हें ग्राम केवतरा के कारंटाइंन सेंटर में कारंटाइंन किया गया था। ये दोनों पति-पत्नी शासन के आदेश की अवहेलना कर क्वारंटाइन सेंटर से चले गए।इनके बजाज जाने की जानकारी होते ही खोज बिन शुरू कर दी गयी है और उनके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।