कोटा
ब्यूरो- दिल की बीमारी से ग्रसित छोटी बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए पत्रकार ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए बात ट्विटर के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव तक पहुंचाई । पत्रकार के ट्वीट पर संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अपने कार्यालय को कहा और वहां से पत्रकार के पास फोन आया साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी उनसे संपर्क कर बच्ची के इलाज के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/05/20200506_201804-648x1024.jpg)
पत्रकार केवल खबर ही नही लाते जहाँ पर आवश्यकता होती है वहां अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करते हैं।ऐसा ही एक दायित्व निभाया है कोटा क्षेत्र के पत्रकार मोहम्मद जावेद ने।जब जावेद के परिचित की छोटी बेटी के दिल की बीमारी के कारण गंभीर हालत और इलाज में परेशानी का पता चला,तो जावेद ने इस मामले को प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री टी एस सिंहदेव को ट्वीटर के माध्यम साझा किया।स्वास्थ्यमंत्री ने पत्रकार के ट्वीट पर संज्ञान लेकर संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने कार्यालय को सूचित किया ।इसके बाद स्वास्थ्यमंत्री के कार्यालय से जावेद के पास फ़ोन आया और छोटी बच्ची के बारे में सारी जानकारी लिया गया।स्वास्थ्यमंत्री कार्यालय से फ़ोन आने के बाद बिलासपुर के ही कांग्रेस के नेता पंकज सिंह के द्वारा भी मोहम्मद जावेद खान से जानकारी ली गई।स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय सहित कांग्रेसी नेता पंकज सिंह के द्वारा बच्ची के बेहतर इलाज के लिए आश्वस्त किया गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टरों को विशेष देख-रेख के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही बच्ची को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे चिरायु योजना के तहत दिल की बीमारी का इलाज करने की बात कही गई है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200506-WA0036-1024x498.jpg)
बता दें कि कोटा जनपद क्षेत्र के धुमा पंचायत के एक आदिवासी पिता यशवंत राज की छोटी बच्ची को दिल की बीमारी के इलाज के लिए मेकाहारा लेकर गए थे जहाँ से दो दिन इलाज चलने के बाद कोरोना अस्पताल परिवर्तित होने के कारण डिस्चार्ज कर दिया गया।वहाँ से सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन लॉक डाउन के कारण दवा नही आने से इलाज नही हो पाया।इसकी जनाकारी यशवंत ने मोहम्मद जावेद को दी थी जिसे ट्वीटर पर जावेद ने स्वास्थ्यमंत्री से साझा किया था।स्वास्थ्यमंत्री के संज्ञान में बात आते तक यशवंत बच्ची को लेकर सिम्स आ गया था। बच्ची अभी वर्तमान में सिम्स हॉस्पिटल में ही उपचार प्राप्त कर रही है। बच्ची के साथ बच्ची के माता-पिता भी हॉस्पिटल में मौजूद हैं।फिलहाल अभी छोटी बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है, बच्ची अभी आक्सीजन में है।