मस्तूरी
सूरज सिंह- लॉक डाउन के संकट काल में लोगों को सरकार राशन सामग्री मुफ्त देने के साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है। ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य शुरू हो चुके हैं, और लोग शासकीय दिशानिर्देशों के अनुसार मनरेगा का काम कर रहे हैं इसमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बताए गए उपाय का भी पालन किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत कोकड़ी में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से मनरेगा का कार्य शुरू किया गया है। मनरेगा में आने वाले मजदूरों को मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य किया गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच हेतराम डंडे द्वारा मनरेगा में आने वाले मजदूरों को मास्क ,साबुन और सैनिटाइजर का वितरण किया गया साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी के साथ काम करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपसरपंच रोहित केवट ,सचिव इतवारी खुटे ,पंच छूनी बाई, सुकृता बाई साहू ,रेखा बाई, सतवंतिन,कारि बाई,भरत रजत,फिरतुरं,ममन्त रजत,टीजराम,शिवकुमारी उपस्थित रहे।