‘हंगर फ्री बिलापुर’ बांट रहा राशन के साथ ग्लूकोज़ और आइसक्रीम

मस्तूरी

सूरज सिंह-‘हंगर फ्री बिलासपुर’ विगत 24 मार्च से अनवरत बिलासपुर में भोजन सेवा दे रहे है, जिसमें अभी तक उनके द्वारा 39 हजार से अधिक भोजन पैकेट का वितरण किया जा चुका है साथ ही 210 परिवार को राशन भी दे चुके है इसमें मुख्य रूप से शहर में फंसे शरणार्थी विभिन्न जगहों पर रह रहे छात्र छात्राएं रोजी मजदूरी करने वाले मजदूर भिक्षावृत्ति करने वाले एवं असहाय लोग सम्मिलित हैं संस्था के द्वारा समय-समय पर साबुन तेल ब्रश जिभी एवं दैनिक उपयोग के समान भी दिया है साथ ही उनकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए इस भीषण गर्मी में ग्लूकोस का भी वितरण किया गया और उनके इच्छा अनुरूप आइसक्रीम भी वितरण किया जा चुका है एवं उनका कहना है कि जब तक कर्फ्यू रहेगा तब तक भोजन सेवा जारी रहेगी,जिसमे मुख्य रूप से सेवा दे रहे हैं नीरज गेमनानी, चन्द्रकान्त साहू, लकी,जयतिवारी,रोशन,रूपेश,अनुराग,प्रकाश,झा नेहा तिवारी,चुन्नी मौर्य एवं सौम्य रंजीता शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *