बिलासपुर
ब्यूरो- कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन के हटने की अभी कम से कम 17 मई तक प्रतीक्षा करनी होगी, क्योंकि गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन की अवधि को 2 हफ्ते बढ़ाते हुए 17 मई तक कर दिया है ।इस दौरान ग्रीन जोन में मिली हुई छूट जारी रहेगी ,और समय-समय पर समीक्षा की जाती रहेगी।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/05/237759845f9025b8c75fc31f815ee8d0e693df767b8f1b3328b5c27e36b28d5e15e425cf2.jpg)
पिछले दिनों हुए मुख्यमंत्रियों की बैठक मैं प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों में कोरोला की स्थिति और चल रहे इलाज की व्यवस्था और राहत कार्यों को लेकर चर्चा की थी। उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत रावत रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ने फिर बैठक कर लॉक डाउन को अगले 2 हफ्ते तक बढ़ाने का निर्णय लिया। इस दौरान रेड ग्रीन और ऑरेंज उनमें बांटे गए क्षेत्रों की हर हफ्ते समीक्षा की जाएगी और परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तन करते हुए छूट दिया जाएगा।फिलहाल 17 मई तक ग्रीन जोन में जारी छूट यथावत रहेंगे ।रेल और अन्य सार्वजनिक यातायात के साधन बंद रहेंगे। रेड जोन और कंटेनमेंट एरिया में लॉक डाउन में सख्ती रहेगी ,समीक्षा उपरांत निर्णय लिया जाएगा।