बिलासपुर
ब्यूरो-जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा में एक माँ सहित 5 लोगो ने फिनाइल पी लिया।लगातार उल्टियां होने पर पाँचों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज जारी है।मामला पारिवारिक झगड़े का है।अकलतरा पुलिस जांच में लगी हुई है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200501-WA0022.jpg)
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा के वार्ड क्रमांक 6 बंजारी पारा में रहने वाली 45 वर्षीया जमुना बाई खांडे और उसकी दो बेटियां और दो बेटे साथ में रहते हैं ।इन पांचो की जिम्मेदारी उनका एक बेटा कौशल खांडे पुणे में राजमिस्त्री का काम करता है, उठा रहा था। कौशल खांडे होली मनाने अपने गांव आया हुआ था ।लेकिन लॉक डाउन हो जाने के कारण वह वापस नहीं जा पाया। आज कौशल खांडे का अपनी मां जमुना बाई से झगड़ा हो गया । कौशल ने झगड़े के कारण उसने अलग रहने की ठानी और पत्नी के साथ अलग रहने चला गया। इससे क्षुब्ध होकर जमुना बाई ने फिनाइल पी लिया। जमुना बाई को फिनाइल पीते हुए देख ,उसकी बेटियों कौशल्या 19 वर्ष और सुशीला 16 वर्ष तथा दो बेटों दिलेश्वर 12 वर्ष और फुलेश्वर 10 वर्ष ने भी फिनाइल पी लिया। इससे पांचों की तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां करने लगे तथा बेहोश हो गए ।पड़ोसियों ने इसकी सूचना अलग रहने गए कौशल खांडे को दी जिसने आकर पड़ोसियों की मदद से 108 को फोन लगाया और पांचों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया ।जहां पर पांचों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार पश्चात उन्हें जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जांजगीर में उनका इलाज जारी है ।अकलतरा पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।