MKM की खबर पर संज्ञान लेकर एसडीएम मोनिका वर्मा ने गुजरात में उपलब्ध कराया मजदूरों को राशन

मस्तूरी

सूरज सिंह-गुजरात के चण्डी सरगांव में कमाने खाने ईंट भट्ठे गए मस्तूरी और पामगढ़ क्षेत्र के 105 मजदुरो को एसडीएम मस्तूरी मोनिका वर्मा की पहल से राशन और सहायता उपलब्ध कराया गया है।MKM ने इस विषय मे 27 अप्रैल को खबर लगाया था ।साथ ही इस बाबत मस्तूरी एसडीएम से भी बात की थी।उन्होंने वहां के स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।मजदूरों को सहायता पहुंच गई है इस बात की जानकारी भी आप सभी तक MKM साझा कर रहा है।

गुजरात के चण्डी सरगांव में मस्तूरी और पामगढ़ क्षेत्र से ईंट भट्ठे में काम करने गए 105 मजदूर लॉक डाउन की वजह से वहां फंसे हुए है।उन्होंने अपने परिजनों को फोन पर बताया था कि उनका राशन और पास में रखे पैसे खत्म हो चुके है।और न ही शासन और न ईंट भट्ठा संचालक कोई मदद कर रहे है।इस खबर को MKM ने 27 अप्रैल को प्रकाशित किया और एसडीएम मस्तूरी मोनिका वर्मा के संज्ञान में लाया ।उन्होंने आश्वासन दिया था कि गुजरात के स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर मजदूरों को जल्दी ही सहायता पहुंचाई जाएगी।मजदूरों की स्थिति से अवगत होते ही एस डी एम मोनिका वर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुजरात के अहमदाबाद जिले के डी एम से बात कर मजदूरों की समस्याओं से उनको अवगत कराया। इसके बाद सभी मजदूरों को राशन व अन्य सहायता पहुँचाई गई। जिस पर सभी मजदूरों ने एस डी एम मस्तुरी मोनिका वर्मा को परिजनो के माध्यम।से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

MKM ने एक बार फिर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए गुजरात मे फंसे लोगों की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाया। प्रशासन के द्वारा भूखे मजदूरों को राशन और सहायता पहुंचाने का माध्यम बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *