सूरजपुर भेजे गए 8 मजदूरों सहित 1 पुलिस कांस्टेबल मिले कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर

ब्यूरो- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक पुलिस कांस्टेबल सहित नो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें आठ वे मजदूर हैं जिन्हें राजनांदगांव के आश्रय स्थल से सूरजपुर भेजे गए थे । इस तरह अब छत्तीसगढ़ में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है और कुल पॉजिटिव मरीजो की संख्या 47 हो गई है।जबकि इनमें से 34 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बुरी खबर प्राप्त हुई है। यहां आश्रय स्थल पर रखे गए मजदूरों में से 8 मजदूर और वहां ड्यूटी कर रहे एक कॉन्स्टेबल का कोरोला टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है ।इस आश्रय स्थल में रह रहे एक मजदूर के कल पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य मजदूरों का भी रैपिड टेस्ट किया गया इनमें से 8 मजदूर और एक कांस्टेबल का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इस तरह सूरजपुर में कल 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं ।इन सभी को एम्स रायपुर लाया जा रहा है।सूरजपुर में पॉजिटिव पाए गए सभी 8 मजदूर उन मजदूरों में शामिल हैं जिन्हें राजनांदगांव से सूरजपुर और जशपुर भेज गया है।

ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र से झारखंड जा रहे 300 मजदूरों को छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर रोककर राजनांदगांव के आश्रय स्थल में रखा गया था ।16 अप्रैल को इन्हें यहां से झारखंड के समीपस्थ जिले सूरजपुर और जशपुर भेजा गया था।इनमें से 106 मजदूर सूरजपुर के आश्रय स्थल में ठहराए गए थे।इन्ही में से 9 मजदूरों का टेस्ट पॉज़िटिव आया है।इस प्रकार राजनांदगांव से सूरजपुर भेजे गए 9 मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

सूरजपुर पुलिस, राजनांदगांव और जशपुर में मंडरा रहा कोरोना का खतरा

राजनांदगांव से सूरजपुर और जशपुर भेजे गए मजदूरों में से 9 के कोरोना पॉजिटिव मिलने और उनकी वजह से एक पुलिस कांस्टेबल के पॉजिटिव हो जाने से सूरजपुर और यहां की पुलिस सहित राजनांदगांव और जशपुर में भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।लगातार ठीक हो रहे मरीजो के बीच लग रहा था कि छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त राज्यो में शामिल हो जाएगा लेकिन सूरजपुर से आये नए मरीजो ने दो अन्य जिलों में भी कोरोना का खतरा बाधा दिया है।फिलहाल अब तीनो जिलों के आश्रय स्थल में रह रहे मजदूरों और उनके संपर्क में आये सभी लोगो सहित उन पुलिस वालों को भी कोरोना का खतरा है, जो आश्रय स्थल में ड्यूटी पर लगाये गए थे।

यह टेस्ट रैपिड टेस्ट किट से किये गए थे जिसमे इन्हें पॉजिटिव पाया गया है। रायपुर आने के बाद इनका फिर से पीसीआर टेस्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *