पुलिस करती रही लगातार पेट्रोलिंग

बेलगहना

रविराज रजक-लॉक डाउन को सफल बनाने और।लोगो को जागरूक रखने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।कल रविवार को लागू सम्पूर्ण लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए बेलगहना पुलिस की तगड़ी चौकसी के बीच पेट्रोलिंग टीम भी सक्रीय रही।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बिलासपुर जिले में रविवार को पूर्ण लॉक डाउन किया गया था,जिसका पूर्ण प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा गया।पूर्ण लॉक डाउन को सफल बनाने जंहा सभी थानों के साथ बेलगहना चौकी की पुलिस अनवरत लगी रही। वंही अंतरजिला जांच नाका निरीक्षण के लिए गठित covid19 पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी लगातार सघन जांच करती रही,इसी क्रम में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोहित शुक्ला एवम अमित देवांगन के नेतृत्व में एक टीम ने केंदा,बेलगहना,गोबरीपाट क्षेत्र का दौरा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *