तख़तपुर
ब्यूरो-लॉक डाउन और बेमौसम बारिश की दोहरी मार से परेशान किसानों के पास अपने फसल को खराब होते देखने के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नही है।बाज़ार में मूल्य नही मिल रहा है तो बाड़ी में फसल खराब हो रहे हैं। पथरिया क्षेत्र की जनपद सदस्य ने अपने क्षेत्र के किसानों के इस दर्द को समझते हुए उनके बाड़ी में लगे सब्जी को खरीदकर गरीबों में बंटवा दिया।इस तरह किसानों के साथ ही जरूरतमंदों की भी मदद हो गयी।
बेमौसम बारीश और लॉक डाउन के चलते किसानों के अनाज और सब्जी के फसल खराब हो रहे है।कुछ फसल तो ऐसे है जिनको बाज़ार में लाने का परिवहन मूल्य भी न निकले।ऐसे किसानों की मदद के लिए पथरिया जनपद के क्षेत्र क्रमांक 4 की सदस्य चित्ररेखा जांगड़े आगे आयी है और किसानों के सब्जी को खरीदकर अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों में बंटवा दिया।इस तरह उन्होंने किसानों के साथ-साथ अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों की भी मदद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरिया जनपद क्षेत्र के क्षेत्र क्रमांक 4 की जनपद सदस्य के पति मनीष जांगड़े को किसानों से पता चला कि उनकी बाड़ी में लौकी की फसल लगी है।लौकी के फल भी पर्याप्त लगे हुए हैं और बाज़ार में लाने लायक हो गए है।किंतु बाजार में तो परिवहन खर्च भी नही निकलेगा इस लिए लौकी बाड़ी में ही खराब हो रहे है।मनीष ने इस बात की चर्चा अपनी पत्नी और जनपद सदस्य चित्ररेखा से की ।तो उसने किसानों की लौकी को खरीदकर लॉक डाउन के कारण परेशान गरीबो और जरूरतमंदों में बंटवाने का सुझाव दिया।मनीष ने किसानों को लागत मूल्य देकर लौकी खरीद कर साथ में राशन और मास्क भी अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों में बंटवाया।उनके साथ इस कार्य मे पन्नू, सी पी पटेल, नीरज पाण्डेय, परमेश्वर जांगड़े ने भी सहयोग किया।