बेलगहना
रविराज रजक-आम तौर पर चुनाव के बाद जनता को भूल जाने वाले नेता बहुत देखने को मिलते है।मगर चुनाव प्रचार के दौरान किसी क्षेत्र में दौरे पर गए नेता द्वारा कठीन समय मे भी लोगों को याद कर उनके लिए राहत सामग्री की व्यवस्था करने के लिए निर्देश देते देखकर सहसा विश्वास नही होगा ।मगर जशपुर क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता प्रबल प्रताप ने ऐसा ही अविश्वसनीय कार्य किया है।उन्होंने जिला पंचायत चुनाव के समय बेलगहना का दौरा किया था।लेकिनआज बेलगहना क्षेत्र के आदिवासियों के लिए राशन व्यवस्था कराया है।
भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप जूदेव बेलगहना के बैगा जनजातियों के बीच में जिला पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान पहुंचे थे,और बैगाओ के साथ कुछ समय बिताया था ।इस लॉक डाउन और कोरोना महामारी जैसे कठीन समय में,जशपुर से चिंता करते हुए उनके लिए राशन सामग्री की व्यवस्था करने के लिए स्थानीय नेताओं को निर्देश दिया।उन्होंने बेलगहना मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप,युवा मोर्चा जिला मंत्री राजू सिंह से बात कर चिंता व्यक्त करते हुए बैगाओं को राशन सामग्री ,साबुन मास्क वितरण करने के लिए कहा।उनके निर्देश पर तत्काल बैगा ग्राम टोढीनार, भोस्को, टाटीधार के लगभग 100 परिवार को राशन सामग्री, मास्क,साबुन, वितरण किया गया। बैगा जनजाति जूदेव जी को याद करके भावुक हो गये ।भाजयुमों उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप जूदेव लगातार फोन एवं वीडियो कॉल से सक्रिय रहते हैं और क्षेत्र का लगातार हाल-चाल पूछते रहते हैं।इस कार्य मेजनपद अध्यक्ष मनोहर राज, जनपद उपाध्यक्ष सुंमन्त जायसवाल, मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप ,आमागोहन सरपंच हेमसिंह ,टाटीधार सरपंच समार सिंह, जनपद सदस्य पीतांबर सिंह ,दिगंबर रोहणी, अर्जुन यादव ,राजेश पांडे ,विजय शंकर सहभागी रहे।