तख़तपुर
ब्यूरो-कोरोना त्रासदी से सरकार पर बहुत बड़ा आर्थिक बोझ पड़ रहा है।ऐसे में देश की जनता और नेता सभी आर्थिक सहयोग करने में लगे हैं।इसमे तख़तपुर के बीजेपी के पार्षदों ने अपने एक महीने का मानदेय पीएम केअर फण्ड में दान दिया है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200425-WA0024-1024x1024.jpg)
देश में करोना जैसी वैश्वशिक महामारी से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बहुत अच्छे से काम कर रही हैं । इस कार्य में जनता का भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है । चाहे वह लॉक डाउन के नियमों का पालन हो या शारीरिक और आर्थिक सहयोग जनता कोरोना सीजन में कम हमसे लड़ने के लिए तैयार है ।इसमें भारतीय जनताा पार्टी के तखतपुर के सभी पार्षदो ने अपना एक माह का मनोदय राशि माननीय प्रधानमंत्री केयर्स में देकर आप अपना योगदान दे रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी के तखतपुर के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में भाजपा के समस्त पार्षदों ने अपना मानदेेय राशि को पीएम केयर फंड में जमा करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी तखतपुर को हो सहमति पत्र सौंपा है । प्रधानमंत्री केयर फंड में मानदेय देने वाले पार्षदों में पार्षद गण कोमल सिंह ठाकुर , नैन लाल साहू ,पुष्पा नरेंद्र रात्रे,प्रतिभा काशी देवांगन ,श्री शिव देवांगन ,अमरीका मुन्ना साहू है ।इन्होंने अपना मनोदय राशि देकर कहा कि भारत के इस आपदा में भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है ।जिसमें हमारा अपना भी सहयोग आज जरूरी हो गया है। इसी कारण प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी के हाथ को मजबूत करने हेतु हम ने अपने मानदेय की राशि प्रधान मंत्री केयर फंड में दिया है । हम जनता की सेवा में सदा तत्पर रहेंगे । बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के समस्त पार्षदों के द्वारा अपने अपने वार्ड में माक्स सेनेटाइजर वितरण कर चुके हैं।