मस्तूरी
सूरज सिंह-मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना पुलिस ने आज फिर महुआ शराब ले जाते हुए एक व्यक्ती को गिरफ्तार किया है।केंवतरा और सुकुलकारी के बीच गिरफ्तार किये गए इस व्यक्ति से 10 बोतल कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है।
लगातार महुआ शराब कोचियों पंर हो रही कार्यवाही के बाद भी शराब की तस्करी जारी है।लेकिन पुलिस भी हार मानने वाली नही है। पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस को मुखबीर के द्वारा सूचना मिला कि सफेद रंग की पिक अप में रवि जोशी 24 वर्ष जो छोटा हाथी पिक अप मे लाल बेग मे महुवा शराब ले के जा रहा है। ए एस आई राजपुत व स्टाफ के लोग मौके मे पहुच कर केवतरा व सुकुलकारी के बीच मे पुलिया के पास घेरा बंदी कर कोचिये को पकड लिया।कोचिये के बेग को खोल कर देखा गया तो 20 पन्नी मे अध्धी अध्धी महुआ शराब बंधा हुवा था, जो कुल 10 बाटल था जिसको तुरंत रिमांड मे लेकर धारा 34(2),59(क)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई है।
कब पकड़े जाएंगे मगरमच्छ?
इतनी कार्यवाही होने के बाद भी लगातार महुआ शराब की तस्करी हो रही है।इसके पीछे बड़ी मगरमच्छों का नही पकड़ा जाना है।पुलिस लगातार कार्यवाही कर छोटे छोटे कोचियों को पकड़कर वाहवाही लूटी रही है।मगर प्रश्न यह भी उठता है कि आखिर मगरमच्छों को कब पकड़ा जाएगा।आखिर महुआ शराब किसके द्वारा बनाये जा रहे है?और कौन इनकी सप्लाई कर रहा है?पुलिस के हाथ उनके गिरहबान तक कब पहुंचेगा?