घास काटने खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, विषैले जीव के काटने का है अंदेशा!

तख़तपुर

ब्यूरो-तख़तपुर क्षेत्र के ग्राम उमरिया में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है।परिजनों को किसी विषैले जीव के द्वारा कालते जाने का अंदेशा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परीक्षण के लिए भेज दिया है।

तख़तपुर के समीपस्थ ग्रयाम उमरिया में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरिया निवासी जोहित कुमार यादव पिता विश्राम यादव उम्र 28 वर्ष सुबह 7:30बजे घास लाने के लिए खेत की ओर गया हुआ था।10 बजे के आस पास घर वालो को सूचना मिली कि जोहित खेत के मेढ़ में गिर पड़ा है।घरवालों ने आनन फानन में जाकर देखा तो जोहित बेसुध खेतके मेढ़ में पड़ा हुआ है।उसे तत्काल मोटरसाइकिल से बेलपान में डॉक्टर के पास ले जाया गया।वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने परीक्षणोपरान्त जोहित को मृत घोषित कर दिया।घर वाले जोहित की मौत किसी विषैले जीव के काटने से होने की आशंका कर रहे है।जबकि डॉक्टरों का कहना है कि शरीर मे किसी जीव के काटने का निशान नहीं है। अब जोहित की मौत का वास्तविक कारण तो शव परीक्षण के रिपोर्ट आने बाद ही पता चल पायेगा।पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परीक्षण के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *