मोछ में राशन का गोलमाल, दिया गया जांच का आदेश

तख़तपुर

ब्यूरो

लॉक डाउन में शासन द्वारा गरीबो को मुफ्त दिए जा रहे दो महीने के राशन का अनाज उचित मूल्य दुकान संचालकों के लिए कमाई का अवसर बन गया है।दुकान संचालक राशन  की अफरा तफरी कर मोटी कमाई कर रहे है।वही गरीब लॉक डाउन में खर्चे चलाने कर्जे लेने को मजबूर हो रहे हैं।ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत मोछ से सामने आया है,जहाँ 283 क्विंटल चावल की  अफरा तफरी की शिकायत की गई है।

लॉक डाउन पीरियड में गरीब,मजदूर और जरूरतमंद लोगो को भूखे न रहना पड़े इसलिए शासन ने दो माह का राशन  मुफ्त देने का निर्णय लिया है। लेकिन जमीनी स्तर पर गरीबों को राशन बांटने वाले उचित मूल्य दुकान संचालक इससे अपनी कमाई का जरिया बना रहे हैं ,और लोगों को दी जा रही सहायता उन तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत मोछ के आश्रित ग्राम जोरापारा से सामने आया है जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा गरीबों के राशन की अफरा-तफरी करते हुए राशन नहीं बांटा गया है ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की जा रही है किंतु अभी तक गरीबों को राशन उपलब्ध कराने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दुकान संचालक के द्वारा उन्हें माह अप्रैल और मई का राशन जो कि शासन द्वारा मुफ्त दिया जा रहा है ,प्राप्त नहीं हुआ है दुकान संचालक से राशन मांगने पर दुकान संचालक राम बगस कश्यप के द्वारा राशन खत्म हो जाने की बात बताई जा रही है।जबकि दुकान के लिए शासन की ओर से सभी हितग्राहियों के लिए चावल शक्कर नमक मिट्टी तेल पर्याप्त मात्रा में भेजे जा चुके हैं। अब तक कुल 283 क्विंटल चावल और 2 क्विंटल शक्कर की गड़बड़ी किए जाने की बात सामने आई है।

इस संबंध में जब एसडीएम देवेश ध्रुव से बातचित किया गया तो मामले को गंभीरता से लेते हुवे फूड इंस्पेक्टर मनोज बघेल को मामले की जांच करने के आदेश देते हुवे दोषियों पर उचित  कार्यवाही करने की बात कही।


सरपंच संतोष सिंगरौल ने बताया कि  गांव में लगभग 800 राशन कार्ड धारी हैं।जिसमे से केवल 213 कार्ड धारी लोगो को ही अप्रैल और मई माह का चावल दिया गया है।शेष को राशन मिलना बाकी है।लेकिन दुकान में चावल नही होना बता रहे हैं।इसकी शिकायत की गई है।एसडीएम सिर ने जांच का आश्वासन दिया है।


पहले भी कर चुका है अफरा तफरी

ग्रामीणों ने बताया कि  संगी सहेली महिला स्व.सहायता समूह द्वारा संचालित इस राशन दुकान के विक्रेता राम बगस कश्यप द्वारा पूर्व में भी राशन की अफरा तफरी की जा चुकी है।ग्रामीणों ने बताया कि 2015 में  84 क्विंटल चावल, 2017 में 116 क्विंटल चावल का, और 2019 में 284 क्विंटल के चावल का घपला किया था।लेकिन राम बगस के विरुध्द कोई कार्यवाही नही की गई ।अलबत्ता एक फ़ूड इंस्पेक्टर ससपेंड जरूर हो गई थी। यही वजह है कि राम बगस के हौसले बढ़े हुए हैं और  वह इस कठीन समय मे भी राशन की अफरा तफरी करने से नही चूका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *