बेलगहना
रविराज रजक-
नायब तहसीलदार शिवम पांडे ने आज आकस्मिक दौरा कर लहंगा भाटा करही कछार बहरा मुड़ा पहुंचकर ग्रामीणों से राहत सामग्री के वितरण की जानकारी ली।ग्राम सचिव को राशन।कार्ड बनाने का निर्देश दिया।
नायब तहसीलदार शिवम पांडे ने आज दौरे के दौरान बहरा मुड़ करी कछार लंगा भाटा के ग्रामीणों से मुलाकात कर जानकारी ली कि उन्हें राशन मिला है कि नहीं लॉक डाउन होने के कारण वहां के किसानों को राशन का वितरण मुफ्त में किया जाना था उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि डीलर ने आप लोगों से पैसे तो नहीं लिए हैं इस दौरान ग्रामीणों ने राशन कार्ड नहीं होने की जानकारी भी दी इस पर तहसीलदार महोदय ने तत्काल वहां के सचिवों को बुलाकर राशन कार्ड बनाने की हिदायत दी इस दौरे के दौरान हल्का पटवारी अभिषेक सिंह कोटवार आदि शामिल थे।