मस्तूरी
सूरज सिंह-
बड़ी खबर :- शासन के निर्देश के बाद भी टोकन धारी किसानों के धान आज तक नहीं ख़रीदे जा सके हैं।93 टोकन धारी किसानों के धान नहीं ख़रीदे जाने की जानकारी हरदी के सरपंच दीपक बंजारे ने सभी माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ है।
प्रदेश में किसानों के धान खरीदी की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ।राज्य के सभी जिलों से भी आवाज उठने लगी है। ऐसा ही एक मामला मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बहतरा पंजियन क्रमाक. 1543 का है ,जहां 93 टोकन धारी किसानों का धान खरीदी नहीं हो पाया है। इसकी सूचना एसडीएम ऑफिस, कलेक्ट्रेट,को किसानों द्वारा दिया जा चुका है। वही हरदी सरपंच दीपक बंजारे ने भी जनशिकायत पोर्टल,सीएम को ट्विटर पे ट्वीट,और पत्र लिख कर भी अवगत करा चुके है ।लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का जवाब नहीं आया है।ना ही किसानों को कोई आश्वाशन मिला है, जिससे किसान बहुत परेशान है। देश को चलाने वाले अन्न दाता माने जाने वाले किसान की अब देखना यह होगा कि सरकार किसानों की इन गंभीर समस्या को कब संज्ञान में लेते है ।