मस्तूरी
सूरज सिंह-कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर आज पूरा विश्व घर मे रहने को ही महत्व दे रहा है, जो इसका एक सबसे अच्छा बचाव का रास्ता भी है। इसी कड़ी में जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण चौहान ने आज मस्तूरी क्षेत्र के वेद परसदा, मल्हार, पचपेड़ी, ओखर, जैसे विभिन्न गांव में दौरा कर देश प्रदेश में फैले करोना महामारी के संबंध में लोगों से मिलकर हालचाल जाना। साथ ही उसके बचाव के लिए सुझाव भी बताएं।
गांव के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं घर में ही रहने वह मास्क लगाने की अपील भी किया। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान ने लोगों से मुलाकात करते वक्त सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए राशन सामग्री चावल दाल आलू प्याज साबुन तेल जैसे अति आवश्यक व उपयोगी सामान भी वितरण किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान के मस्तूरी क्षेत्र के दौरा कार्यक्रम में मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर, मस्तूरी क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 के सदस्य राजेश्वर भार्गव, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के किरण संतोष यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, कांग्रेस नेता टाटा महाराज, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर यादव, सुरेश दुबे,उमेश सिंह ठाकुर, रघु यादव विशाल सिंह दीपक सिंह गजपाल चंद्रसेन सहित कांग्रेसी नेता जिला अध्यक्ष के सहयोग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे। मस्तुरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने लोगो से अपील किया कि घर मे ही रहे और अति आवश्यक हो तभी घर से निकले और मास्क या किसी कपड़े से नाक मून को ढक कर रखे किसी भी साबुन से हाथ को धोते रहे कम से कम 20 सेकंड तक जिससे आप व आपका परिवार व समाज स्वस्थ्य हे।