तख़तपुर
संतोष ठाकुर- पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन किया गया है। ताकि लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से घरों में रहने की लगातार अपील की जा रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि बिना किसी जरूरत के बाहर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त हिदायतें दे रही है । बेवजह सड़क पर घुमने वाले लोगों को पुलिस उठक-बैठक करा रही है । वही पुलिस-प्रशासन कुछ दिन पूर्व ही मास्क लगाने के अनिवार्य आदेश का पालन करने को लेकर शहर में निकली ।तखतपुर तहसीलदार भूपेंद्र जोशी एवं थाना प्रभारी पारस पटेल के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर चालान काट कर कार्यवाही की गई ,एवं लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना मास्क लगाये सड़क पर न निकले।बिना मास्क लगाये जाने पर तीन लोगो से 600 रूपए का चालान काटा गया।
