मस्तूरी
सूरज सिंह-कोरोनावायरस के कारण आज पूरा देश संकट से गुजर रहा है ।इसके कारण पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री जी ने लॉक डाउन किया हुआ है ।जिससे इस भारी संकट से बचा जा सके ।प्रधानमंत्री मोदी इस विषय में कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं ।क्योंकि भारत एल विशाल जनसंख्या वाला देश है, और यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था भी इतनी अच्छी नहीं है। अन्य देशों की अपेक्षा और हमारे भारत में गरीबों की संख्या जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। ऐसे मजदूरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,और इसीलिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री केअर फंड बनाया है,जिसमें भारत देश के नागरिक स्वेच्छा से आर्थिक मदद कर सकते हैं ।इन दान में मिले हुए पैसे को भारत देश के उन सभी गरीब वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए लगाया जाएगा।इसी कड़ी में आज मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोहरौदा के युवाओं ने चंदा इकट्ठा करके करीबन ₹4070 पीएम केअर फंड में दान किया।
इसमे राहुल श्रीवास्तव, बसंत, रामप्रसाद ,राजकुमार, कमोद ,छतराम द्वारिका, पीताम्बर, छबिसेन,परसराम, रामरतन, खेमराज, बल्लू लल्लू ,हरप्रसाद, ननकीराम, अमरनाथ, बलिस्टर, रोहित,नंदराम केजौराम, मेलाराम, संतोष ,संतराम, विनोद, दरसराम, जवाहर ,सत्या कुमारी, नंदकुमार, घनस्याम, भोजकुमार,पुरुषोत्तम ,मनोज, गौरीशंकर ,भाकुलाल, अमीलाल, प्रेमलाल, अमृत लाल ,जवा बाई, शिवराम ,शंकर ,राजेन्द्र, बोधन, संतराम ,लक्षमण ,लाला, विनोद, विजय, अमृत, घनस्याम, बलराम, सरोज, दीपक, मोतीलाल,सुरेंद्र ,दीपक, शौखी, धंनु, छन्नू ,छोटे ,दददू ,अर्जुन, गोपाल, श्यामरतन,समारू ,कृष्ण, कुंजबिहारी ,नारायण, देवकुमार आदि ने सहयोग किया।