तख़तपुर
ब्यूरो-देश भर में लॉक डाउन के चलते छत्तीसगढ़ के मजदूर भी दूसरे राज्यो में फंसे हुए है।ऐसे ही एक मजदूर परिवार को तख़तपुर भाजपा के सहयोग से गुजरात मे राशन और पैसे का सहयोग उपलब्ध कराया गया है।
कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेनसिंग ही कारगर उपाय है।इसके लिए देश व्यापी लॉक डाउन लोग किया गया है। इस लॉक डाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं।वहां पर काम बंद होने के कारण उन्हें अब भोजन और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे ही एक परिवार निगारबन्द निवासी कार्तिक साहू पिता धनाराम साहू के गुजरात के मोरबी शहर मे फंसे होने तथा उन्हें वहां राशन सामग्री खत्म होने और आर्थिक तंगी का सामना करने की जानकारी मिली।इस परिवार जानकारी जनपद सदस्य प्रतिनिधि अजय यादव को होने पर उन्होंने महिला आयोग की राष्ट्रीय सलाहकार हर्षिता पांडेय से चर्चा की।हर्षिता पांडेय ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से जानकारी साझा करते हुए गुजरात मे चल रहे दीनदयाल रसोई से संबंधित परिवार को सहायता के रूप में भोजन सामग्री और कुछ पैसों की सहायता उपलब्ध कराया गया।वहां पर फंसे हुए छत्तीसगढ़ के 30 लोगो को यह सहायता पहुँचवाई गयी है।साथ हीं तख़तपुर में भी प्रतिदिन 300 लोगों को दीनदयाल रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।यह जानकारी भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अजय यादव ने दी है।