तख़तपुर
ब्यूरो- तख़तपुर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी ने प्रदेश और जिला कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं के बीच आपसी सहयोग से राशि एकत्रित कर,मुख्यमंत्री राहकोश में जमा कराया है।
कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के गरीब और मजदूर वर्ग आर्थिक संकट में आ गए है।उनकी सहायता के लिए राज्य सरकार योजना बनाकर अपना कर्तव्य निर्वहन कर रही है।ऐसे में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते अपना नैतिक दायित्व समझते हुए सरकार के सहायता कार्य मे हाथ बटाने के लिए आपस मे चंदा एकत्रित कर सीएम राहत फण्ड में राशि जमा कराने की सोच के साथ, प्रदेश और जिला कांग्रेस कमिटी से निर्देश लेकर राशि एकत्रित किया।एकत्रित राशि को सीएम राहत फण्ड में जमा कराया।ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने बताया कि ब्लॉक स्तर के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वेच्छा से दी गयी राशि से कुल 31212 रुपये एकत्रित किये गए।जिसे दान स्वरूप स्वीकार कर सीएम राहत फण्ड में जमा कराया गया है।इसके लिए राज्य सरकार और सीएम भूपेश बघेल की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद प्रेषित करता हूँ।सहायता राशि का सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का नाम एवं राशि निम्नानुसार है आतमजीत सिंह मककड 6500/-, शिवबालक कौशिक 5100/- ,गुप्त दान 5000/-, घनश्याम शिवहरे 2100/-,श्रीमती परमजीत कौर हरविंदर सिंह हूरा 2100/-,श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास 2100/-, मुकीम अंसारी/ नटटू जायसी 2100/-, सुरेश सिंह ठाकुर 1100/-, अशरफ वनक 1100/-, बिसाहूराम कश्यप(बेलपान) 1000/-, हिमांचल साहू (शिक्षक) 1000/-, आयुष/वरूण कारडा 510/-,, संतोष कैवरत(सरपंच,पाली) 500/-, श्री प्रदीप ताम्रकार 501/-, सुबोध शर्मा 201/-, सतनाम सिंह खेड़ा 200/-, रतिराम साहू (बुटेना-पाली)100/- दान दिए है।