बिलासपुर
ब्यूरो
बिलासपुर -महामारी से बचाव के लिए जन सहयोग का सिलसिला आगे बढ़ता जा रहा है। रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर में विभिन्न संगठन, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी मुक्त हस्त सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने इसकी प्रशंसा करते हुए आगे आकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को दान देने की अपील की है।
रेडक्रास सोसायटी में 6 दिन के भीतर अब तक 15 लाख 70 हजार रुपये सहयोग राशि अब तक प्राप्त हुई है। प्रमुख दानदाताओं में श्री शैलेष शुक्ला सेंदरी 10 हजार रुपये, श्री वरुण राजपूत 10 हजार रुपये, श्री उमा साहू 21 हजार रुपये, श्री अमित गुलहरे 10 हजार रुपये, सुश्री मंजू पांडेय 10 हजार रुपये, श्री मनोज बिंदल 15 हजार रुपये, मेसर्स मनोकामना एग्रोटेक 10 हजार रुपये, जिला उद्योग संघ बिलासपुर 2 लाख रुपये, सुश्री मंजू पांडेय 38 हजार 700 रुपये, श्री संजय अग्रवाल, रामा ग्रुप 5 लाख रुपये, मेसर्स छत्तीसगढ़ प वर एंड कोल बेनिफिकेशन 1 लाख रुपये, श्री प्रमोद कलतम 25 हजार रुपये, बिलासपुर मुस्लिम कमेटी 21 हजार रुपये, श्री बी.एल.गोयल 10 हजार रुपये, श्रीमती के. प्रमिला नायडू तिलकनगर 11 हजार रुपये, श्री श्रवण सोनी मेडिकल कॉम्पलेक्स तेलीपारा 11 हजार रुपये, श्री अशोक अग्रवाल सीसीएन, एक लाख रुपये, महामाया मंदिर रतनपुर ट्रस्ट 1 लाख 11 हजार रुपये एवं गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा 2 लाख 11 हजार रुपये शामिल हैं।
ऐसे दान करे रेड क्रॉस में
दान की राशि रेडक्रॉस सोसायटी के लिये अंशदान का धनादेश सचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बिलासपुर के नाम से प्रदान की जा सकती है। साथ ही रेडक्रॉस के
देना बैंक स्थित खाता क्रमांक- 111710024015,
आईएफएससी कोड बीकेडीएन 0821117
में सीधे स्थानांतरित कर सकते हैं। इसकी जानकारी रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक को मोबाइल नंबर 9425549728 पर वाट्सएप के माध्यम से दी जा सकती है, जिससे दानदाता को अंशदान की रसीद उपलब्ध कराई जा सके।