Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

संचालनालय के कर्मचारी संगठन ने दो दिन का वेतन दिया सीएम राहत कोष में !

  • Posted on March 27, 2020
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

रायपुर


ब्यूरो


रायपुर-कोरोना से चल रहे जंग में आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े हुए लोगो की सहायता के।लिए मुख्य मंत्री राहत कोष में लगातार जनप्रतिनिधियों और सामाजिक तथा कर्मचारी संगठनों के द्वारा सहायता राशि दी जा रही है।इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ संचालनालयिन(विभागध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ ने भी सहायता राही देने की घोषणा की है।इसके लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है।


छत्तीसगढ़ संचालनालयिन (विभागध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि संघ के सभी सदस्य अपना दो दिवस का वेतन मुख्यमंत्री राहतकोष में देने का निर्णय लिया है।संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद सिंह ठाकुर ने बताया है कि कोरोना के।कारण किये गए 21 दिन लॉक डाउन में आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग को कठीन परिस्थियों से गुजरना पड़ेगा जिसमें राज्य सरकार के माध्यम से हमारा संघ और उसके सदस्य भी सहयोग करना चाह रहे हैं अतः संघ के सभी संचालनालय के पदाधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन राहत कोष में देंने की सहमति दी है।इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यसचिव को आगे की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा गया है।बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के इंद्रावती भवन में 44 विभागाध्यक्ष और अन्य भवनों में संचालित 54 कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारीयों को मिलाकर 3000 सदस्य है जिन्होंने अपने 2 दिन के वेतन को राहतकोष में देंने की सहमति दी है।मुख्य सचिव कार्यवाही करते हुए सभी सदस्यों का दो दिन का वेतन राहतकोष में जमा करने की कारवाही करेंगे।

Post navigation

बीजेपी पार्षदों ने अपनी निधि से दिए मास्क और सेनिटाइजर खरीदने पैसे।
मुंगेली में सामाजिक संगठन कर रहा लोगों की मदद!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI