बिलासपुर
ब्यूरो
बिलासपुर-कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई में लॉक डाउन अब पूरी तरह से लागू कर दिया गया है।और हर दिन नए नए निर्देश दिए जा रहे है।लॉक डाउन में बंद से छूट प्राप्त दुकानों के लिए भी अब खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया गया है।
बिलासपुर कलेक्टर डॉ सनजय अलंग ने कोरोना से निपटने लोगो को आने घरों में रहने और सावधानी बरतने के8 अपील करते हुए आवश्यक सेवाओ की दुकानों और प्रतिष्ठानों तथा संस्थाओं के खुलने और बैंड होने का समय निर्धारित कर दिया है।
सभी मंडियां दुकान व ठेले (सब्जी, फल,अनाज चिकन , मटन और मछली की दुकान) सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खुलेंगी।
डेली नीड्स, किराना,गैस एजेंसी,मोबाइल रिचार्ज पॉइंट दूध केंद्र भी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।
बैंक भी दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगे
यदि कोई भी व्यक्ति या संस्थान इन समयावधि का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही आईपीसी की धारा 188 उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा।