मास्क की किल्लत के बीच कांग्रेसियों की अनूठी पहल!

तखतपुर

डेस्क

तखतपुर- कोरोना ले लड़ाई में कचव का पर्याय बन गए मास्क की किल्लत बढ़ जाने से ।लोग और प्रशासन वैकल्पिक साधनों का उपयोग कर रहे है।इन्ही में से एक उपाय गमछे या रुमाल से मुंह ढककर रखना है।इस युक्ति में लोगो का ज्यादा खर्च न हो ,इसके लिए तखतपुर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के सदस्य बहुत ही कम कीमत में गमछा और रुमाल बांट रहे है।कांग्रेसियों के इस प्रयास का लाभ लोग भी उठा रहे है।

मास्क की किल्लत और कालाबाज़ारी का तोड़ निकालते हुए तखतपुर के पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमिटी ने एक अनोखी पहल शुरू की है,जो कोरोना से बचाव में मास्क के विकल्प के रूप में काम आ रहा है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ब्लॉक मुख्यालय के कार्यालय से 30 रुपये कीमत वाले गमछे को 10 रुपये में और रुमाल 5 रुपये में दे रहे है।पहले दिन 285 लोगो को गमछा और रुमाल दिए गए।दूसरे दिन आज 260 लोगो ने गमछा और रुमाल लिया।कांग्रेस के इस अनूठी पहल को लोगो के द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।कोरोना से बचाव में गमछा काम तो आएगा ही शीघ्र ही गर्मी बढ़ जाएगी तब भी ये गमछे और रुमाल उपयोगी रहेंगे।इस अनुकरणीय पहल में पूर्व विधायक जगजीत सिंह के अलावा घनश्याम शिवहरे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर, श्री बिसाहूराम कश्यप(बेलपान),श्री नरेश श्रीवास (जूनापारा),श्री राजकुमार कैवरत (पाली),पाली सरपंच श्री संतोष रजक, श्री समुद दास मानिकपुरी (पाली),श्री परमेश्वर सिगरौल (जोरापारा),श्री सुबोध शर्मा (जरौधा),सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

कल जनता कर्फ्यू के समर्थन में यह अभियान बंद रहेगा।23 मार्च से पुनः गमछे और रुमाल दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *