तखतपुर
ब्यूरो
तखतपुर-कोरोना से संक्रमण से बचाव के लिए दी जा रही जानकारी अब गांव गांव तक पहुँच गयी है।कोरोना से बचने के लिए मास्क की आवश्यकता को समझते हुये आज ग्राम पड़रिया में कुछ युवकों ने लोगो को मास्क का वितरण किया।
कोरोना के लिए लोगो को जागरूक करने के अभियान में लगे सरकारी अमले और संस्थाओं के साथ सोशल साइट्स के संदेशों का असर अब गांव गांव तक दिखने लगा है। और लोग जागरूक होकर कोरोना से बचने के उपाय कर रहे हैं। साथ ही जागरूक ग्रामीण युवक लोगों को संसाधन भी मुहैया करा रहे हैं। इसी कड़ी में तखतपुर से लगे ग्राम पंचायत पड़रिया में ओम प्रकाश निर्मलकर के नेतृत्व में युवकों ने लोगों को मास्क को वितरित किए गए। और कोरोना के बारे में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। साथ ही कहीं बाहर से आने के बाद, खाना खाने से पहले हाथ को अच्छी तरीके से धोना जरूरी बताया। लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना हवा से नहीं एक दूसरे से संपर्क में आने से फैलता है। इसलिए कहीं बाहर से या किसी के संपर्क में आने पर मुंह ,नाक या चेहरे को छूने से पहले हाथ धोना चाहिए।ग्रामीण क्षेत्र के युवकों की इस पहल को देखते हुए लगता है कि हमारा देश कोरोना से लडने को पूरी तरह तैयार है।