मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी-कोरोना के चलते जिले में धारा 144 लगते ही पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है।लोगो को कहीं भी इकट्ठा नही होने और किसी भी प्रकार के सामुहिक कार्यक्रम नही करने की समझाइश दी रहे है।मस्तूरी पुलिस ने भी क्षेत्र में लोगो को जागरूक किया।
जिले में 144 लागू होते ही जनपद पंचायत मस्तूरी में धारा 144 लागू कर दी गई मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज कर बताई उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए यह अवश्य कदम शासन के आदेशानुसार लिया गया है साथ ही पूरी मस्तुरी थाना स्टाफ इसमें जागरूकता फैलाने में लग गई है थाना प्रभारी खुद लाउड स्पीकर में पूरी मस्तुरी में घूम घूम कर बता रहे है कि एक जगह में भीड़ इकठठा न हो कोरोना हवा में नही फैलता ये पीड़ित ब्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है और इसके लिए सावधानी बरतनी जरुरुरी है हालांकि अभी तक मस्तुरी में कोई भी मामला नही देखा गया है पर यह किसी को भी हो सकता है इसलिए अनावश्यक बाहर न घूमे बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर आये नही तो घर मे ही रहे खाने से पहले हाथ कम से कम 20 सेकंड तक अछ्छे से साबुन से धोये ताकि आप इससे बच सके और खुद भी स्वस्थ रहे और दूसरों को भी बचाय और दूसरों को भी जागरूक करें।