जिला पंचायत में संचार सहकर्म के अध्यक्ष बनाये गये जितेंद्र पांडेय

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

ब्यूरो

बिलासपुर-जिला पंचायत बिलासपुर में विभिन्न समितियों का गठन किया गया ।इसमे क्षेत्र क्रमांक 6 से चुनकर आये जितेंद पांडेय को संचार और सहकर्म का अध्यक्ष बनाया गया है।वही उन्हें अन्य समितियों का सदस्य भी बनाया गया है।जबकि ममता धनंजय क्षत्री को संचार सहकर्म का सदस्य बनाया गया है।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से निर्वाचित सदस्य जितेंद पांडेय को संचार और सहकर्म का अध्यक्ष बनाया गया है।साथ ही उन्हें शिक्षा समिति और स्थायी समिति का सदस्य भी बनाया गया है।उनकी नियुक्ति से समर्थको सहित नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है ।तो जितेंद पांडेय को बधाई देने वाले भी पीछे नही है।

इसी तरह क्षेत्र क्रमांक सात से निर्दलीय के रूप में निर्वाचित होकर जिला पंचायत पहुंची ममता धनंजय क्षत्री को संचार और सहकर्म का सदस्य बनाया गया है।इससे सभी समर्थको में खुशी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *