मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी-परीक्षा में पास होने और अधिक से अधिक नंबर लाने के मानसिक दबाव को आज कल के बच्चे सह नही पा रहे है।और दबाव में खतरनाक कदम भी उठाए जा रहे हैं।ऐसी ही एक दर्दनाक घटना मस्तूरी क्षेत्र में भी हो गयी।जहां एक छात्रा ने परीक्षा के दबाव में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

परीक्षा के आते ही सभी छात्र छात्रओं पर अच्छे नंबरों से पास होने का दबाव भी बढ़ जाता है।पढ़ाई और नंबरों के फेर ने फिर से एक छात्रा की जान ले ली। मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार में ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी का लगाकर खुदकुशी कर ली।पुलिस ने बताया कि मृतिका मल्हार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा ग्यारहवी की छात्रा थी। बुधवार रात सभी लोग खाना खाने के बाद सभी सोने के लिए चले गए। गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे उसके पिता खेत में काम करने जाने के लिए उठे और कमरे में जब बेटी को नहीं देखे तो पत्नी दशमत बाई को बताया और उसकी माँ तलाश करने लगे।बेटी को तलाश करते हुए जब ऊपर बने कमरे में पहुंचे तो उनके पैरो तले मानो जमीन खिसक गया हो जिसे उन्होंने बड़े लाड़ प्यार से पाला था वो फंदे में झूलती दिखी। घर मे मानो भूचाल आ गया हो बेटी मनीषा धीवर फांसी के फंदे पर झूलती मिली इसके बाद घर वालो ने मल्हार पुलिस चौकी में इसकी जानकारी दी छात्रा ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट छोड़ा था,जिसमे वार्षिक परीक्षा की तैयारी सही तरीके से नही होने के कारण सुसाइड करना बताया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।