भीमपुरी में नवधा रामायण का आयोजन

तखतपुर

डेस्क

तखतपुर- तखतपुर के जुनापारा क्षेत्र के ग्राम भीमपुरी में लगातार 37वे वर्ष अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन में आज पूर्व जनपद अध्यक्ष नूरिता कौशिक और बीजेपी महामंत्री प्रदीप कौशिक ने प्रवचन लाभ लिया।

भीमपुरी में आयोजित अखंड नवधा रामायण में पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक, भाजपा महामंत्री प्रदीप कौशिक का आगमन हुआ। आपने इस अवसर पर उपस्थित श्रध्दालु जनो से कहा कि-37वें वर्ष आयोजित अखंड नवधा रामायण का आयोजन भीमपुरी वालों के लिए गौरव की बात है। रामचरित मानस हिंदु समाज के लिए नैतिक मूल्यों से युक्त आचार संहिता है। सबको मर्यादा की सीख देने वाला यह ग्रंथ बच्चों को संस्कारवान बनाने का अच्छा माध्यम है। इसमें हर व्यक्ति के लिए कर्तव्यों को चिंहाकित किया गया है। भाजपा महामंत्री प्रदीप कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि – बच्चों को आज्ञाकारी बनाने तथा परिवार रूपी संस्था के प्रत्येक पात्र की भूमिका का बोध कराने वाला रामचरित मानस अनूठा महाकाव्य है। इस ग्रंथ से हमें अपने अधिकार के साथ साथ कर्तव्यों का निर्वहन मर्यादित तरीके से करने की शिक्षा मिलती है। इस अवसर पर जलहर साहू, रामाधार साहू, भूषण कश्यप, प्यारे लाल साहू, सोनिया कृष्ण कुमार साहू,सुरेन्द्र नेताम, राम मनोहर ध्रुव, सूर्या कश्यप, भागवत कैवर्त सहित काफी संख्या में आसपास के ग्रामीणजन और महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *