मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी-होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मस्तूरी थाने में आज शांति समिति की बैठक बुलाई गई।इसमे होली के दौरान माहौल को खराब करने वाले व्यक्तियों और हरकतों पर नियंत्रण रखने और शांति बनाए रखने पर चर्चा हुई।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG-20200306-WA0033-1024x768.jpg)
मस्तूरी थाना में आज ग्रामीण डीएसपी निमिशा पांडे की अध्यक्षता में आगामी होली त्यौहार में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक आहूत किया गया । जिसमें होली शांति पूर्वक ढंग से त्योहार मनाने के लिए एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा अशांति फैलाने की स्थिति में माहौल खराब होने पर नियंत्रण करने पर चर्चा की गई।साथ ही होली में किसी भी घटना दुर्घटना को कंट्रोल करने के लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाये रखने सहयोग की आग्रह किया गया। मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने लोगों से शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने की अपील की और किसी भी तरह की अप्रिय घटना दुर्घटना होने पर तुरंत थाने में सूचना देने की बात कही। भाईचारे का पर्व होली को मिल जुल कर खुशी खुशी मनाने व खुशनुमा माहौल बनाने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष नीतेश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर यादव, व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद जैसवानी, किरारी उपसरपंच राहुल सिंह ठाकुर सरपंच कुंज राम बेन, दामोदर कांत, दीपक सिंह, विशाल सिंह, सहित थाना स्टाफ सहित आसपास गांव के सरपंच उपस्थित रहे
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG-20200306-WA0034-1024x768.jpg)