अनियंत्रित पिकअप घुसा खेत मे ,बड़ी दुर्घटना टली!

ड्राइवर और हेल्पर दोनो थे नशे में धुत्त

खड़ी धान की फसल को किया बर्बाद

बेलगहना

रविराज रजक

बेलगहना-बेलगहना के समीप ग्राम लुफा में एक तेज रफ्तार पिक-अप खंभे को ठोकते हुए फेंसिंग तार को तोड़कर खेत मे जा घुसा।इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नही हुआ।ड्राइवर और क्लीनर दोनो शराब के नशे में धुत्त थे।गाड़ी रेलवे के काम में लगी थी।


आज लगभग दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच ग्राम लुफा के उपसरपंच नागेंद्र पांडे अपने खेत में जो कि मेन रोड से लगा हुआ है मजदूरों सहित काम कर रहे थे तभी अचानक एक पिकअप वाहन जिसका वाहन क्रमांक सीजी 10ए 9244 है जो ग्राम लहंगा भाटा की ओर से आ रहा था अत्यधिक तेज एवं अनियंत्रित गति से सड़क के किनारे खड़े बिजली के पोल को तोड़ते हुए उनके खेत के नवनिर्मित चैन लिंक फेंसिंग को तोड़ते हुए फसल लगे खेत में घुसकर फस गया है इस दुर्घटना के दौरान वहां काम कर रहे मजदूर राधेलाल रविंद्र एवं अन्य और स्वयं नागेंद्र पांडे बाल-बाल बच गए जिससे लगभग 60 फुट लंबी फेंसिंग एवं वहां की धान की फसल पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गई है इस दुर्घटना में लगभग ₹40000 का नुकसान हो गया है घटना की सूचना चौकी बेल गहना को मोबाइल द्वारा दिए जाने पर थोड़ी ही देर में पुलिस पहुंच गई और वाहन में मौजूद चालक और उसका सहयोगी जो नशे में धुत दिखाई पड़ रहे थे उनसे पूछताछ कर अपने साथ ले गए तथा वाहन अभी भी खेत में पड़ा हुआ है।खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग ने खंबे को बदल दिया था,किंतु पुलिस में एफ आई आर दर्ज नहीं करवाई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *