मुंगेली
नीलकमल ठाकुर
मुंगेली-आंत्रप्रेन्योर (दवा व्यवसायी) ठा.सूरज प्रताप सिंह एवं गुलाब साहू को फार्मा मीट 2020 के दौरान फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसीडेंट डॉ शैलेंद्र सराफ द्वारा फास्टेस्ट ग्रोविंग TPM कंपनी अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया गया है।
छत्तीसगढ़ सोसाइटी ऑफ फार्मास्युटिकल साइन्स और इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में फार्मामीट 2020 का आयोजन होटल सेलिब्रेशन रायपुर में किया गया, इस आयोजन में फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट, स्टेट फार्मेसी कौंसिल के सदस्य,सभी फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल फैकल्टी इसके साथ ही पूरे राज्य भर के अलग अलग जिले से आये लगभग 200 फार्मासिस्ट सम्मिलित हुए,राज्य में ऐसा पहली बार हुआ जब 12 अलग अलग कैटेगिरी में फार्मासिस्टों का सम्मान किया गया,इस कार्यक्रम में डॉ शैलेन्द्र सराफ सर् के द्वारा छत्तीसगढ़ का पहला पेन फार्मासिस्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म लांच किया गया,,,