घटिया पेंचवर्क,अधिकारियों की मिली भगत?

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तखतपुर

डेस्क

तखतपुर-तखतपुर से बेलपान के लिए जाने वाली सड़क पर किया जा रहा पेचवर्क घटिया होने की शिकायत पीडब्लूडी के अधिकारियों से की गई है।


बेलपान से तखतपुर के बीच बनाये गए सड़क में जगह जगह गड्ढे बन गए है ।इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी निर्माण करने वाली एजेंसी की है किन्तु ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा पेचवर्क केवल दिखावा मात्र प्रतीत हो रहा है।इसका प्रमुख कारण पेचवर्क का एक महीने के अंदर ही उखड़ जाना है।घटिया पेंचवर्क के कारण सड़क और भी बदतर स्थिति में जा रही  है।

यदि अधिकारी समय रहते ध्यान नही दिए तो सड़क से गुजरने वाले लोगो को परेशानी होने के साथ साथ दुर्घटनाओ की संख्या भी बढ़ जाएगी।इस बात की शिकायत नगर के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद ईश्वर देवांगन ने पीडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता और एसडीओ से पत्र के माध्यम से किया है।अपने पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि सड़क में किये जा रहे पेचवर्क में घटिया और अमानक सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है।इसी कारण पेचवर्क जल्दी उखड़ जा   रहे हैं।इसमे अधिकारियों की मिली भगत होने का भी आरोप लगाया गया है।अपने पत्र में इसकी निष्पक्ष जांच और उचित कार्यवाही की मांग करते हुए निर्माण की गुणवत्ता पर जोर देने की भी मांग  की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *