मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी-मस्तूरी पुलिस ने एसडीएम कार्यालय मस्तूरी में हुए चोरी का खुलासा 24 घंटे से पहले कर दिया है।एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी का गैस सिलेंडर और चूल्हा बरामद कर लिया है।

एसडीएम कार्यालय में चोरी की वारदात का खुलासहो गया है ।24 घंटे के अंदर मस्तूरी पुलिस ने एसडीएम कार्यालय मस्तूरी से चोरी हुए गैस सिलेंडर चूल्हा और अन्य सामान को बरामद कर लिया है।मामला 24 फरवरी की है जब प्रार्थी लहन सिंह मरकाम पिता स्व गुहराम मरकाम उम्र 42 साल निवासी तोरवा देवरीखुर्द मस्तुरी एस डी एम कार्यालय पहुंचा। तब जमादार जीवराखन यादव ने प्रार्थी को किचन का सामान रखे कमरे में चोरी होने की जानकारी दी। जिस पर से प्रार्थी ने शासकीय कार्यालय से चोरी होने की बात को गंभीरता से लेते हुए प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी मस्तुरी ने मामले में अपराध क्रमांक 82/2020 धारा 457 380 भादवि पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल व आला अधिकारियों को सूचित कर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में छानबीन शुरू की गई ।और थाने स्तर पर एक टीम बनाकर पूछताछ की गई ।तब मामले में संदेही ललुआ उर्फ प्यारे लाल मधुकर को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकारा गया। जिसे मेमोरेंडम कथन पर आरोपी के मकान की बाडी से चोरी किये गए समान गैस सिलेंडर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। पूरे मामले में थाना प्रभारी मस्तुरी फैजुल शाह,सउनि प्रदीप यादव आर, प्रेम शंकर बंजारे दीपक साहू का योगदान सराहनीय रहा।