महज 10 घण्टे में दस्तयाब हुई नाबालिक लड़कियां

मस्तूरी

सूरज सिंह

मस्तूरी – मस्तूरी थाना प्रभारी की सक्रियता और संवेदनशीलता से मस्तूरी क्षेत्र की नाबालिक लड़कियों को सूचना के महज 10 घंटे के अंदर दस्तयाब कर बिकने से बकहा लिया।लड़कियों को बहकाकर मानव तस्कर नागपुर में बेचने ले जा रहे थे।

प्राप्त जानकारीनके अनुसार गोपाल कुमार निषाद पिता मनसाराम निषाद ने मस्तुरी थाना में सूचना दर्ज कराया कि आज से दो दिन पूर्व उसके गांव में कोटमी सोनार निवासी दयानंद सोनी पिता सत्यनारायण सोनी आया था ।वह उसकी बहन से बाहर जाकर काम दिलाने की बात कहते हुए यह भी बोला था कि दो तीन अन्य लड़कियां भी मिल जायेगी तो वह उनको भी काम दिला देगा।इसके दो दिन बाद दिनांक 18 फरवरी को अचानक गोपाल की बहन तथा गांव से तीन अन्य लड़कियां गायब हो गई ।प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामले में अपराध क्रमांक 74/2020 धारा 370 भादवी पंजीबध्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए ,मस्तुरी थाना प्रभारी फैजुल शाह अलग अलग टीम बना कर गंभीर मामले को सुलझाने में लग गए। एक टीम थाने व ग्राम स्तर पर सूचना संकलन कर रही थी ।तो वही दूसरी टीम तकनीकी साक्ष्य जुटाने पर लगी थी। इसी बीच आरोपी के विषय मे एक अहम जानकारी मस्तुरी पुलिस के हाथ लगी जिसके आधार पर साइबर सेल से सम्पर्क कर आरोपी की पतासाजी की जाने लगी। आरोपी लगातार लोकेशन बदल रहा था पहले वह कोटमीसोनार में छिपा था फिर अकलतरा फिर बिलासपुर बस स्टैंड में लड़कियों को लेकर भागने की फिराक में था। इस दौरान आरोपी को नाबालिग लड़की के साथ बिलासपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया ।वह बिलासपुर बस स्टैंड से रायपुर भागने के प्रयास में था।आरोपी दयानंद सोनी ने पूछताछ करने पर बताया कि साल भर पहले वह नागपुर में काम कर चुका है, और वहां पर काम करने के लिए लड़के लड़कों की आवश्यकता होती है ।वह इन्हें ले जाकर कमीशन लेकर काम करने के लिए बेच देता है। मामले में मस्तूरी पुलिस द्वारा वैधानिक कार्य करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल शाह उपनिरीक्षक सीएस नेताम साइबर सेल प्रभारी प्रभाकर तिवारी सउनि हेमंत आदित्य प्रआ,जीवन जयसवाल आर, धर्मेंद्र साहू नवीन इक्का की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *