कोलंबिया ने किया दवा व्यवसाइयों का सम्मान

उत्कृष्ट कार्य के लिए दवा व्यवसायी ठा.सूरज प्रताप सिंह एवं गुलाब साहू का रायपुर में हुआ सम्मान,,

मुंगेली

नीलकमल सिंह ठाकुर

मुंगेली(रायपुर)-आंत्रप्रेन्योर (दवा व्यवसायी) ठा. सूरज प्रताप सिंह एवं गुलाब साहू का सम्मान कोलंबिया इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी रायपुर के व्दारा किया गया ।कोलंबिया कालेज के द्वारा अपने फार्मेसी के पूर्व छात्र छात्राओं को एक मिलन समारोह ‘ एलुमिनी मीठी 2020 ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में 2004 से 2020 तक लगभग 400 पुर्व छात्र छात्राएं कार्यक्रम सम्मालित हुए थे, जिसमें व्यवसाय एवं समाज के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं ऐसे पूर्व छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया इसी क्रम में ठा. सूरज प्रताप सिंह एवं गुलाब साहू को दवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कालेज के चेयरमैन किशोर जादवानी जी,सचिव हरजीत सिंह हुरा जी, डां अमित राय प्रार्चाय जी, सुरेन्द्र सराफ जी प्रार्चाय के द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया।सूरज प्रताप सिंह एवं गुलाब साहू कोलंबिया इंस्टीट्यूट में बी. फार्मेसी 2007से 2011मे अध्ययनरत थे,और 2011 बेच से पासआउट थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *