Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

दो आदतन बदमाश अलग अलग मामलों में हुए गिरफ्तार

  • Posted on February 15, 2020
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

सकरी

ब्यूरो

सकरी-

सकरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आदतन बदमाश आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट पाट और जान से मारने के प्रयास में जेल भेज दिया है।


पहले मामले में एक लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर उससे ₹200 नगद बरामद किया और जेल भेज दिया है। सकरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी टेडी व्यवसाई राजू छारी ने 14 फरवरी को सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह जैन इंटरनेशनल स्कूल के पास टेडी की दुकान लगाता है।14 फरवरी को जब वह टेडी की दुकान लगाया हुआ था। तभी आदतन बदमाश सकरी निवासी लक्ष्मी लोहार अपने साथी राजा पत्र के साथ आया और प्रार्थी को धमकाते हुए ₹3500 की कीमत का टेडी और प्रार्थी की जेब में रखे गए ₹500 लूट के ले गए ।और उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए भाग गए। इसकी शिकायत थाने में कराने के बाद आरोपी लक्ष्मी लोहार उर्फ यशवंत लोहार को दबिश देकर उसके निवास स्थान सकरी में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि राजा पात्र के साथ उसने अपराध को अंजाम दिया है। लक्ष्मी लोहार आदतन बदमाश है और उसके खिलाफ 13 से अधिक मामले सकरी थाने में दर्ज हैं ।उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


दूसरे मामले में आदतन बदमाश विक्की पांडे को धारा 307 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। सकरी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम तिवारी पिता स्व. रमाशंकर तिवारी 29 वर्ष 11 फरवरी को रात 9:30 बजे राजेश देवांगन के रॉयल कैफे के सामने खड़ा था ।उसी समय आरोपी विक्की पांडे पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की नियत से ट्री गार्ड में रखे हुए इट से प्रार्थी के सिर पर कई बार वार कर घायल कर दिया। और स्वयं के सिर को भी ट्री गार्ड के ईट से चोटिल कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी विक्की पांडे के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया और आरोपी भूपेंद्र पांडे उर्फ विक्की को इलाज के उपरांत घर आने पर दबिश देकर उसके निवास स्थान से घेराबंदी कर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए पास में रखें ईट से जानलेवा हमला करना स्वीकार कर लिया ।आरोपी को जो आदतन बदमाश है और जिसके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
दोनो कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, उपनिरीक्षक मनोज पटेल सहित सकरी थाने के सभी कर्मचारियो प्रमुख योगदान रहा।

Post navigation

कल निकलेगा जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय का विजय एवं आभार रैली
हादसों भरा रहा शनिवार ,एक की मौत तीन बिलासपुर रैफर!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI