तखतपुर
ब्यूरो
हेड आग से गृहस्थी खाक ,बाल बाल बची जान!
रिपोर्टतखतपुर के समीपस्थ ग्राम बेलपान में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण किराना व्यवसायी की दुकान सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया ।समय पर नींद खुल जाने से परिवार के सदस्यों की जान बच गयी।इस आग में व्यवसायी के साथ ही एक फर्नीचर दुकान और दो पान के ठेले भी जल गए।आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है ।लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलपान में बीती रात भीषण आग लगने से किराना दुकान संचालक का दुकान जलकर राख हो गया ।दुकान के सामान के साथ ही फ्रिज,कूलर,टीवी और कपड़े सहित नगद और बिस्तर भी जल गया।समय रहते संचालक की नींद खुल जाने के कारण परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए।इस आग जनि में दुकान संचालक को लाखों का नुकसान हो गया।वही पास ही स्थित फर्नीचर दुकान और पान ठेले भी जल गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरिया निवासी अशोक यादव पिता कार्तिक यादव उम्र 42 वर्ष ग्राम बेलपान में ही रहकर मुख्य मार्ग में बाज़ार में किराना दुकान संचालित करता था।और परिवार सहित वही रहता भी था।अशोक के दुकान से ही लागकर हरदी निवासी संतोष कौशिक फर्नीचर बनाने का दुकान था,जिसमे वह फर्नीचर बनाने का काम करता था।दिनांक 17 जनवरी को अशोक खाना खा कर सो गया।रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच उसकी आंख खुली तो देखा कि घर मे आग लगी है।आग लगा जानकर वह पत्नी और बच्चों को उठाकर बाहर निकला और शोर मचाकर अन्य लोगो को जलाया।जब तक कोई कुछ समझ और कार पाता अशोक के घर मे रखा गैस सिलिंडर फट गया और आग भीषण हो गया।इस आग में उसके दुकान में रखा किराने का सामान और घर गृहस्थी की जरूरत की सारी जीचें जलकर राख हो गया।इस तरह लाखो का नुकसान हो गया।लोगो के अनुसार पास ही संचालित संतोष के फर्नीचर दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगी होगी,जो फैलते हुए अशोक के दुकान तक पहुंच गया।रात बहुत गहरी हो जाने के कारण किसी को पता नही चला।लेकिन अशोक परिवार सहित दुकान में ही रहता था इसलिए उसे आग की जानकारी पहले हुई।लेकिन वह अपनी व्यापार और गृहस्थी को बचाने कुछ भी नही कर पाया।
फर्नीचर दुकान और ठेले भी जल गए
रात में लगे इन भीषण आग में संतोष कौशिक के फर्नीचर दुकान में रखा लकड़ी का पल्ला, प्लाई और बनाने के लिए लगाई गई मशीन और लकड़ी जलकर राख हो गया।साथ ही बेलपान के ही रहने वाले मान सिंह मरावी पिता तिलोचन और कलेश नेताम पिता चैत राम के पान ठेले भी जलकर स्वाहा हो गया।तीनो को हजारों रुपये के समान का नुकसान हो गया।
बरगद का पेड़ दूसरे दिन शाम तक जलता रहा
अशोक यादव और संतोष कौशिक के दुकान में लगी आग की चपेट में पास ही लगा हुआ बरगद का पेड़ भी आ गया और इस आग में बड़ा पेड़ भी जलकर गिर गया और उसका ठूंठ दूसरे दिन शाम तक भी जलता रहा।बरगद का पेड़ जलकर कलेश नेताम के पान ठेले पर गिरा जिससे वह भी जलकर गया और पता ही नही चला कि कभी वहां कोई पान ठेले भी था।
पंचायत प्रत्याशियों ने की मदद
किराना दुकान संचालक अशोक यादव की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी।वह किराना दुकान से ही अपने परिवार का भरण पोषण करता था और वही रहता भी था।रात में लगी आग के कारण उसका सारा सामान जलकर राख हो गया।केवल शरीर पर पहने हुए कपड़े ही बचे थे।लोगो से जानकारी होने और उनकी अनुशंसा पर पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने उसकी तात्कालिक आर्थिक सहायता की।जिससे वह अपने परिवार के लिए खाने का सामान और कपड़े खरीद सका।साथ ही जनपद पंचायत के प्रत्याशी ने चावल की भी मदद की।गांव वाले अपनी तरफ से अशोक की सहायता करने की कोशिश कर रहे है।लेकिन प्रशासन से अभी तक कोई भी मदद नही मिल पाया है।गांव वाले उसकी मदद के लिए प्रशासन के सामने भी गुहार लगाने की बात कह रहे थे।
समय रहते खुली आंख बच गयी जान
रात में अशोक अपने परिवार के साथ सो रहा था।आवाज और आंच आने पर उसकी नींद खुली तो आग तेजी से फैल रहा था।आनन फानन में वह जैसे ही परिवार को लेकर बाहर आया कुछ ही पलों के बाद घर के अंदर रखा गैस सिलिंडर फट गया।इससे आग और तेज हो गया। यदि उसकी आंख खुलने थोड़ी भी देर होती तो वह अपने परिवार सहित घर मे जलकर जान गवां सकता था।किस्मत से उसकी आंख समय रहते खुल गया और वह परिवार को लेकर बाहर आ गया।इससे जन हानि होने से बच गया।
दमकल की कमी खली
बेलपान का करीबी शहर नगर पालिका तखतपुर है।नगर पालिका तखतपुर में आग बुझाने के लिए दमकल की कोई व्यवस्था नही है।क्षेत्र में कहीं भी आग जनी होती है तो।अग्निशमन के लिए बिलासपुर और मुंगेली के दमकलों पर निर्भर होना पड़ता है।तब तक जो संसाधन होते है उसी से आग बुझाने की कोशिश करना पड़ता है।आज भी आग बुझाने के लिए दमकल को आने में ढाई घंटे का समय लग गया ।इस बीच सब कुछ जलाकर खाक हो चुका था।यदि तखतपुर नगर पालिका के पास दमकल रहता तो 10 से 15 मिनट में पहुंच जाता इससे समय रहते कुछ किया जा सकता था।एक बार फिर तखतपुर नगर पालिका में दमकल नही होना खल गया।
देखें वीडियो