पानी पिलाना पड़ गया महंगा, बाइक सवार ले उड़े सोने का लॉकेट

कोटा

संजय बंजारे

करगी रोड कोटा। कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोबरीपाठ में एक डीलक्स मोटरसाइकिल दो युवकों द्वारा पानी पीने के बहाने 6 नग सोने की लाकेट को गले से छीन कर फरार हो गए। पीड़ित महिला संगीता बंजारे पति संजय बंजारे उम्र 25 वर्ष गोबरीपाट निवासी अपने घर के बाहर बैठी थी उसी दौरान एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों द्वारा गला को दबाकर सोने की 6 नग लाकेट को लूट कर फरार हो गए आसपास के ग्रामीणों ने बताया है कि अज्ञात आरोपी युवक ने पहले मोहन्दी गोबरीपाठ रोड में दो से तीन चक्कर मोटरसाइकिल में लगाए हैं उसके बाद ही पानी पीने के बहाने घर में आए हैं। पीड़ित महिला अपने घर के आंगन में बैठी थी उसी समय आरोपियों की नजर उस सोने पर पड़ गई और पानी पीने के बहाने घर के दरवाजे के अंदर घुस गए और गला दबाकर सोने की माला को छीन कर फरार हो गए हैं।


जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीड़ित महिला संगीता बंजारे द्वारा अपने पति संजय बंजारे को दी तो उनके द्वारा मौके पर ही मोहन्दी साजापाली की ओर दौड़ लगाई उसके बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला एक मोटरसाइकिल डीलक्स में सवार दो युवकों की तलाश करने गया तो बढ़ द्वार निवासी एक पीड़ित ने भी बताया है कि कुछ दिन पूर्व दुकान में पेट्रोल लेने के बहाने एक महिला से भी सोने की लॉकेट लेकर फरार हो गए थे ग्रामीणों ने बताया है कि वह डीलक्स मोटरसाइकिल में ही दो युवक सवार थे ग्राम गोबरीपाठ में महिला से सोने की लॉकेट लूट की घटना हुई तो आस-पास के गांव में सनसनी फैल गई और लोगों को पता चला तो एक और घटना की जानकारी मिली जो खुरदुर की बताई जा रही है वह भी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों द्वारा महिला से सोने की लॉकेट लूट कर फरार हो गए थे पीड़ित महिला संगीता बंजारे ने बताया है कि सोने की लाकेट लूटने वाले दो युवक की हुलिया बाल लाल कलर की डाई लगाया हुआ है दोनों युवक में से एक युवक सांवला दूसरा गोरा बताया है इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कोटा थाना प्रभारी शुखनन्दन पटेल को दी गई तो उनके द्वारा भी अन्य थानों में भी पुलिस को जानकारी दी गई।
पीड़ित महिला व उनके पति द्वारा कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0015/ 20 धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर ली गई है कोटा पुलिस अज्ञात युवकों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *