बीजेपी की अमृता बनी कोटा की नपं अध्यक्ष

करगी रोड (कोटा )

हरीश चौबे

प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत सरकार रहते हुए भी कांग्रेस की करारी हार भा ज पा की श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक नगर पंचायत कोटा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनी एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल पिछले पंचवर्षीय में भी निर्विरोध चुने गए अभी वर्तमान में भी निर्विरोध चुने गए हैं।
कोटा नगर पंचायत में गुटबाजी के कारण कांग्रेस का गढ कहा जाने वाला कोटा विधानसभा में से ग्राफ दिन-प्रतिदिन गिरता चला जा रहा है यहाँ आपस में गुटबाजी की वजह से पहले भी भा ज पा का अध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता थे नगर पंचायत में निर्वाचित और अभी वर्तमान में भी नगर पंचायत चुनाव में नया पार्टी जनता कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है ।

भा ज पा के श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक नगर पंचायत कोटा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष 10 मत मिले।
कांग्रेस की श्रीमती गीता संतोष गुप्ता को केवल 04 मत मिले बीजेपी का 01मत रिजेक्ट हुवा।
कांग्रेस के 02 पार्षदो ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस-वोटिंग की,

  • संतोष गुप्ता कांग्रेस नेता का कहना है कि जो कांग्रेस पार्टी की तरफ से अध्यक्ष के लिए श्रीमती गीता अग्रहरि को चार मत मिले जबकि कांग्रेस के पांच प्रत्याशी कोटा नगर पंचायत चुनाव में जीत के आए थे जिसमें से 1 वोट जनता कांग्रेस के द्वारा मिला जबकि एकमत की क्रास वोटिंग की गई की गई जिसकी जिम्मेदारी कोटा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित को उन्होंने दोषी ठहराया और कहा गया कि इसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष में की जाएगी दिल्ली जाकर राहुल गांधी से भी संगठन में एकमत नहीं होने की शिकायत की जाएगी जिसका हार का सामना कांग्रेस पार्टी को देखना पड़ा पिछले पंचवर्षीय में भी भा ज पा का अध्यक्ष नगर पंचायत में बैठा था
    नरेश देवांगन कांग्रेस पर्यवेक्षक का कहना है जो कांग्रेस के खिलाफ काम किए हैं चाहे वह पदाधिकारी हो चाहे कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ काम करने वाले पर कार्यवाही की जाएगी

आदित्य दीक्षित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैं कांग्रेस का ही कार्य किया हूँ मेरे ऊपर आरोप लगाया है वो निराधार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *