दिनांक:-01-01-2020
करगीरोड-कोटा
हरीश चौबे
कालाबाजारियों पर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है।आज रतनपुर और कोटा क्षेत्र के ढाबों से घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए ।वही खाने पीने की सामग्रियों के सैंपल भी लिए गए।और लाइसेंस नही होने के कारण संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए है।
कोटा क्षेत्र में प्रशासन लगातार कालाबाजारियों पर नकेल कसने का काम कर रहा है।एसडीएम कोटा व एसडीओपी कोटा की सयुंक्त छापामार कार्यवाही लगातार जारी है। दोनो अनुविभागीय-अधिकारी की सयुंक्त-कार्यवाही से कोटा नगर सहित आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। पर इस बार की छापामार कार्रवाई अवैध रूप से जमा किए गए धान की नही, बल्कि घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले धरेलू गैस सिलेंडर की थी। साल के आखरी दिन 31 दिसंबर को कोटा-रतनपुर के ढाबों में एसडीएम कोटा आनंद स्वरूप तिवारी,एसडीओपी कोटा श्रीमती-रश्मित कौर चावला सहित फूड इंस्पेक्टर सविता शर्मा ने छापामार कार्यवाही करते हुए कोटा के 02 ढाबों से 14 घरेलू सिलेंडर जप्त किया ।जिसमे की 08-सिलेंडर एचपी के पाए गए, व 06-सिलेंडर इंडेन के हैं। घरेलू गैस सिलेंडर ढाबों से मिले, इसके अलावा ढाबों से समानों के सेंपल भी लिए गए हैं।एसडीएम कोटा आनंद स्वरूप तिवारी ने बताया कि बिना फूड सेफ्टी लायसेंस के ढाबा चलाया जा रहा था।अधिकारियों द्वारा सभी ढाबा-संचालको को नोटिस जारी करने और जवाब के बाद कार्यवाही की बात कही गई है।एसडीएम कोटा के द्वारा पूरी कार्यवाही में एसडीएम कोटा आनंद स्वरूप तिवारी, एसडीओपी कोटा श्रीमती रश्मित कौर चावला सहित फूड इंस्पेक्टर सविता शर्मा शामिल रही, कोटा अनुभाग में इन दिनों एसडीएम कोटा व एसडीओपी कोटा की सयुंक्त छापामारी कार्यवाही जारी है।